जयप्रकाश शादी के बाद फुलकी और रोहित को घर लेकर आता है, पर घर की औरतें फुलकी का स्वागत करने से कतराती हैं। आगे, जयप्रकाश रोहित से फुलकी को अपनाने को कहता है पर वह इंकार कर देता है।