बापू ने नोटिस किया कि शाइनी एक अनाथ कुत्ते से दोस्ती कर चुकी है और अपने सभी कार्यों को अनदेखा कर रही है, जो अब हर किसी को प्रभावित कर रहा है। अब, बापू, शाइनी को समझाते हैं।