सिद्धार्थ और हरिमोहन को पता चलता है कि इंदु के फेफड़ों में कैंसर है। इंदु आरती का हार हरिमोहन को वापस लौटा देती है। हरिमोहन कहता है कि जब मिठाई मिठाई बनाती है, तो उस पर भगवान का आशीर्वाद होता है।