'पुनर्विवाह - एक नई उम्मीद एक हिंदी धारावाहिक है जिसकी कहानी दो प्रेमी दिव्या मल्होत्रा और राज जाखोटिया के इर्द-गिर्द घूमती है। मशहूर अदाकारा बन चुकी दिव्या राज की ज़िंदगी में वापस लौटती है, जो कि अपना पहला प्यार खोने के बाद परिवार की ख़ातिर सरिता से शादी कर चुका होता है।