Audio Languages:Hindi
नालंदा के वायरल ब्वॉय सोनू कुमार (Nalanda Viral Boy Sonu Kumar) की देशभर में चर्चा है. सोनू से मिलने और मदद करने वालों का तांता लगा हुआ है, अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी सोनू के लिए मदद का हांथ आगे बढ़ाया है, सोनू सूद वायरल ब्वॉय सोनू कुमार का पटना के एक बड़े निजी स्कूल में एडमिशन कराएंगे...देखिए पूरी ख़बर !