Audio Languages:Hindi
EX कपल ऋतिक रोशन और सुज़ैन अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.दोनों ने अपने CURRENT पार्टनर्स से अपने रिश्ते का खुलेआम ऐलान भी कर दिया है..जहां ऋतिक सबा आज़ाद के साथ, तो वहीं सुज़ैन अर्सलान गोनी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं..लेकिन इसके बावजूद कमाल की बात ये है कि ऋतिक-सुज़ैन ओपन रिलेशन में होकर भी एक साथ को-पेरेंटिंग को नया आयाम दे रहे हैं