Audio Languages:Hindi
Alia bhatt to be a mother soon सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है इस पोस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक फोटो शेयर करती हैं जिसके कैप्शन में लिखा है की Our baby coming soon मतलब हमारा बच्चा जल्द आने वाला है , एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर ने खास पोस्ट के साथ प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी है , पोस्य के बाद लोगों में खुशियों का लहर .