Short बालों पर करने में होंगे बेहद आसान, खूब जचेंगे ये ट्रेंडी Hairstyle
जिन लड़कियों के बाल छोटे होते हैं उन्हें शिकायत होती है की वो किसी भी तरह का हेयरस्टाइल नहीं कर पाती हैं। जिससे उनकी लुक बेहद कॉमन और बोरिंग लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो छोटे बालों पर खूब जचेंगे। लो ट्विस्ट बन: यह […]

जिन लड़कियों के बाल छोटे होते हैं उन्हें शिकायत होती है की वो किसी भी तरह का हेयरस्टाइल नहीं कर पाती हैं। जिससे उनकी लुक बेहद कॉमन और बोरिंग लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो छोटे बालों पर खूब जचेंगे।

लो ट्विस्ट बन: यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे शॉर्ट हेयर से मीडियम हेयर पर आसानी से बनाया जा सकता है.यह हेयरस्टाइल बेहद आसानी से बन जाता है.इसके लिए आप लो बन बनाकर उसे हेयर स्प्रे की मदद से सेट करें और बॉब पिन की मदद से उसे फिक्स करें.अपने बन को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप बन में हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल जरूर करें।
ट्विस्ट नॉट: वेडिंग डे के लिए ट्विस्ट नॉट हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है.चूंकि आपके बाल छोटे हैं, इसलिए आप आगे की तरफ से स्टाइलिंग पर फोकस करें.इसके लिए आप फ्रंट से ट्विस्ट नॉट बना सकती हैं या फिर बाजार में आर्टिफिशियल बन भी मिलते हैं.आप उसे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेसी चिग्नन: मेसी चिग्नन ऐसा हेयरस्टाइल है जो बनाने में आसान है और शॉर्ट हेयर ब्राइड के लिए एक बेहतरीन हेयरस्टाइल है.इसके लिए पहले आप हेयर स्प्रे को बालों पर अप्लाई करें.इसके बाद फ्रंट सेक्शन से बालों को थोड़ा-थोड़ा बैक काम्ब करें.इसके बाद सारे बालों को लेकर लो पोनीटेल बनाएं.अब आप बालों को घुमाते हुआ बन बनाएं और पिन की मदद से उसे फिक्स करें.अब अपनी उंगलियों की मदद से इसे एक मेसी लुक दें।