ऑडियो की भाषा:हिंदी
पेश है साइलेंस… कैन यू हियर इट? का यह पॉवरफ़ुल ट्रेलर। यह ZEE5 ओरिजनल मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फ़िल्म है; जिसमें मनोज बाजपेयी, अर्जुन माथुर और प्राची देसाई ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं। जब एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी जाती है, तब इस हाई-प्रोफ़ाइल मामले की जांच की ज़िम्मेदारी एसीपी अविनाश वर्मा को सौंपी जाती है, जो क़ानूनी तौर तरीक़ों में निपुण एक दृढ़ पुलिस अधिकारी हैं। प्रीमियर 26 मार्च 2021 को, सिर्फ़ ZEE5 पर।