ऑडियो की भाषा:हिंदी
जजमेंटल है क्या यह 2019 कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत, राजकुमार राव, जिमी शेरगिल, अमायरा दस्तूर, हुसैन दलाल और सतीश कौशिक ने अभिनय किया हैं। बॉबी; एक्यूट साइकोसिस नाम की दिमागी बीमारी से जूझ रही है, इसी बीमारी के चलते वो एक काल्पनिक दुनिया में रहती है। बॉबी के घर आते हैं नए किराएदार केशव और रीमा, एक परफेक्ट कपल। अपने नए किराएदार केशव की परफेक्ट जिंदगी को बॉबी अंचभे से देखती है। बॉबी; केशव की ज़िंदगी पर संदेह करने ही लगी थी कि एक मर्डर होता है और वो केशव को शक़ की निगाह से देखने लगती है।
कास्ट:
Reema
Varun
Keshav
Bobby
Police Oficer
Shridhar
निर्माता:
निर्देशक