ऑडियो की भाषा:हिंदी, तामिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम
377 अब नार्मल, ZEE5 की ओरिज़नल फ़िल्म है, जिसमें सिड मक्कर,मानवी गागरू,तन्वी आज़मी और मुहम्मद जीशान अयूब ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फारुक कबीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिखाया गया है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया उस दौरान कोर्ट रुम में क्या-क्या हुआ और इस समाज के लोगों को घर से लेकर बाहरी दुनिया तक कितना संघर्ष झेलना पड़ता है।