Audio Languages:Hindi
Neeraj Chopra Javelin Stolen in Meerut: ऊत्तर प्रदेश के मेरठ में विश्व चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ी की स्टैच्यू का भाला चोरी हो गया. ये स्टैच्यू हापुड़ अड्डे पर स्पोर्ट्स सिटी के प्रमोशन के लिए लगाई गई है. गौर करने वाली बात है कि मूर्ति पर भाला करीब एक मंजिल की ऊंचाई पर लगा था लेकिन चोरों ने वहां से भी भाले पर हाथ साफ कर दिया.