placeholderImageplayerBotImage

Viral Video Train ran on tracks without engine in Sahibganj bihar major accident averted

Zee Bihar/Jharkhand

News

4 Sep 2023

3m

News

U

Share

Watchlist

Audio Languages:Hindi

3 सितंबर को साहिबगंज जिले के बरहरवा स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया जब रेलवे यार्ड में खड़ा एक रैक बिना इंजन के चलने लगा. घटना दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच की है. जब सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि बरहरवा रेल प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ किनारे रेलवे यार्ड में एक ट्रेन रैक खड़ी थी. जिसमें कोई इंजन नहीं था. लेकिन यह रैक अचानक धीरे-धीरे लुढ़कने लगा और लुढ़कते-लुढ़कते करीब एक से दो सौ मीटर तक चलते हुए स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच गया. यह तो अच्छा था कि उस वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी और न ही बरहरवा राजमहल रोड में किसी तरह का ट्रैफिक था. नहीं तो कल बरहरवा में बड़ा हादसा हो जाता.

clp