Audio Languages:Hindi
Shenaaz Gill Video : शहनाज गिल और सारा अली खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की मस्ती देख आपको भी हंसी आ जाएगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले शहनाज गिल कहती हैं, 'नॉक नॉक'. तो वहीं पर्दे के पीछे से सारा अली खान गाना गाते हुए आती हैं.'कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधे अंदर आओ राजा' इसके बाद पर्दे के पीछे जो कुछ हुआ आप भी देख लिजिए.