Audio Languages:Hindi
Rudraprayag Viral Video: केदार नाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा के पास एक तीर्थ यात्री सेल्फी लेने के चक्कर में मंदाकिनी नदी में गिर गया. नदी का बहाव बहुत तेज था इसलिए देखते ही देखते तीर्थ यात्री बह कर दूर निकल गया. गनीमत इस बात की रही कि उसके साथियों और स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और फिर रस्सी की मदद से उसे नदी की धारा से बाहर निकाला गया.