Audio Languages:Hindi
हाल ही में मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबर से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. खबर फैलने के बाद मलाइका पहली बार स्पाॅट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस को पैंट और टैंक टॉप के ऊपर एक मैचिंग ओवरकोट पहने हुए देखा गया. लेटेस्ट वीडियो में मलाइका ने पैरों में व्हाइट स्पार्कलिंग शूज भी पहने हुए हैं .