Audio Languages:Hindi
GHKKPM TWIST: : भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया की ईशान सवि के किरदार पर उंगली उठाएगा और हॉस्टल से बाहर निकाल देगा। ऐसे में आधी रात को सड़क पर भटकते हुए सवि को कोई किडनैप कर लेगा। इस बात की जानकारी ईशान तक पहुंच जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा की आखिर इस किडनैपिंग के पीछे है कौन और क्या ईशान सवि को बचा पाएगा।