Audio Languages:Hindi
Mere Husband Mujhko Pyar Hahin Karte: पति-पत्नी की नोंकझोक में कुछ भी चलता है, और जब मौका कोई Socail Gathering का हो तो पत्नियां पति को छेड़ने से बिल्कुल भी बाज नहीं आतीं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पार्टी के रंग में भाभी जी पतिदेव को गा-गाकर कुछ ऐसे छेड़ती हैं. वह गाकर और नाचकर बताती हैं, मेरे हजबेंड मुझको प्यार नहीं करते. दरअसल ओरिजनली यह गाना हास्यकलाकर सुनील ग्रोवर पर फिल्माया गया था, जो काफी वायरल हुआ था.