Audio Languages:Hindi
बिग बॉस 16 में एक और कंटेस्टेंट को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गौतम विज को सबसे कम वोट मिले जिसके बाद सलमान खान ने उनके नाम ऐलान किया. बिग बाॅस के घर के बाहर आने के बाद गोतम ने सलमान खान और बाकी कंटेस्टेंट को लेकर अपने विचार रखें. उन्होनें सलमान खान को लेकर कहा कि 'सलमान सर ही एक व्यक्ति थे जो हमें बाहर की दुनिया के अपडेट देते थे अगर वो मुझे और बेहतर तरीके से बताते तो शायद में शो में आगे तक रहता'.