Audio Languages:Hindi
Rocky and Rani Release Date:'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट की. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह फिल्म में एक साथ आएंगे नजर. आलिया और रणवीर ने पोस्ट शेयर कर दी इसकी जानकारी. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा…7 साल बाद, आखिर वो वक्त आ गया अपने पहले घर- सिनेमाघर में लौटने का. अपनी सातवीं फिल्म के सेट पर मुझे एक नहीं बल्कि कई शानदार अभिनेताओं के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. आपको बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.