
Anurag kashyap Harassment Case: अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री को पूछताछ के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया गया
വിനോദംAnurag kashyap Harassment Case पिछले सप्ताह के अंत में एक अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर कदाचार करने का आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज कराने के लिए वह पहले ओशिवरा पुलिस स्टेशन में गई थी। हालांकि अंत में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री को गुरुवार शाम वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 21 सितंबर को अभिनेत्री और उनके वकील नितिन सतपुते ने अनुराग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 354, 341, 342 के तहत शिकायत दर्ज कराई थीं। उस दिन अभिनेत्री का बयान भी दर्ज किया गया था।
अनुराग ने सोशल मीडिया के जरिए और अपने वकील के जरिए यौन दुराचार के सभी आरोपों का खंडन किया था। अनुराग के वकील नितिन सतपुते ने कहा, ‘हां, अभिनेत्री आज वर्सोवा पुलिस स्टेशन गई थीं। मामले की आगे की जांच के लिए उसे बुलाया गया था। उनसे यह भी अपेक्षा की गई थी कि वे आरोपी (अनुराग कश्यप) के खिलाफ सबूत दें। अभिनेत्री ने आवश्यक विवरण साझा किए हैं जो पुलिस को अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक थे। इस बिंदु पर, मैं यह नहीं बता सकता कि अभिनेत्री ने पुलिस को क्या सौंपा है और क्या उन्होंने जांच के साथ शेयर किया है।’
क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं ।१/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
अभिनेत्री ने पिछले सप्ताह के अंत में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर कथित कदाचार करने का आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज कराने के लिए वह पहले ओशिवरा पुलिस स्टेशन में गई थी। हालांकि अंत में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई, जो अब इस मामले को देख रही है।
अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
इस बीच अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री द्वारा उन पर लगाए गए यौन दुराचार के सभी आरोपों को गलत बताया है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया है। उनके वकील ने फिल्म निर्माता की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया है। वहीं अनुराग ने कहा, ‘क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’
Featured Videos

Shahrukh Pathan: परोल पर बाहर आए शाहरूख का 'हीरो' जैसा स्वागत, दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर तानी थी पिस्टल
Shahrukh Pathan: परोल पर बाहर आए शाहरूख का 'हीरो' जैसा स्वागत, दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर तानी थी पिस्टल

Heli daruwala dance on song Radha kasia na jale video gos viral MPKK
Heli daruwala dance on song Radha kasia na jale video gos viral MPKK
Featured Videos

Shahrukh Pathan: परोल पर बाहर आए शाहरूख का 'हीरो' जैसा स्वागत, दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर तानी थी पिस्टल
Shahrukh Pathan: परोल पर बाहर आए शाहरूख का 'हीरो' जैसा स्वागत, दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस पर तानी थी पिस्टल

Heli daruwala dance on song Radha kasia na jale video gos viral MPKK
Heli daruwala dance on song Radha kasia na jale video gos viral MPKK
Top Celebrities
