Audio Languages:Hindi
नर्गिस न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने अपने तीनों बच्चों की परवरिश करने के लिए फिल्में करना छोड़ दिया था.लेकिन 22 साल की उम्र में जब संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी रिलीज हो रही थी, तभी केवल तीन दिन पहले नर्गिस इस दुनिया से चल बसीं. संजय की बहन नम्रता संजय की बायोग्राफी में बताती हैं कि कभी-कभी मां संजू की हरकतों से बहुत परेशान हो जाती थी. वह तंग आकर उसे उल्लू और गधा तक बोल देती थी. वहीं इस किताब के मुताबिक एक बार नर्गिस ने कहा था- संजू अपने दोस्तों के साथ कमरे में बंद होकर क्या करता है. कुछ बात है क्या...कहीं वो गे तो नहीं...