Audio Languages:Hindi
एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म रनवे 34 रिलीज हो चुकी है. फिल्म में गजब की सिनेमेट्रोग्राफी है तो वहीं अजय देवगन और अमिताभ बच्चन का शानदार अभिनय एक बार फिर देखने को मिला है. यूं तो कहानी कोई लंबी नहीं है, लेकिन फिर भी यह आपको ढाई घंटे तक फिल्म से बाहर नहीं जाने देती...सस्पेंस लगातार बना रहता है. आइये आपको दिखाते हैं फिल्म देखने वाली ऑडियंस का फिल्म और इसके कलाकारों के अभिनय आदि को लेकर क्या कहना है.