Audio Languages:Hindi
राधिका मदान की आने वाली मूवी को भले ही अभी कोई नाम ना दिया गया हो. मगर हासिल की हुई तस्वीरों से ज़ाहिर हो रहा है की सेट पर सब कुछ ठीक चल रहा है. इस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए राधिका ने अपने पूरे टीम का धन्यवाद करने के साथ मूवी के क्रक्स के बारे में थोड़ा बहुत बताया.