ऑडियो की भाषा:तामिल
थिरुटू पयाले 2, साल 2017 में आई तमिल थ्रिलर फिल्म है जिसमें बॉबी सिंह, अमाला पॉल मुख्य किरदारों में है। पुलिस ऑफिसर सेलवम, बालकी को पकड़ता है जो व्यभिचारी है। सोशल मीडिया पर यह शख्स औरतों से दोस्ती करता है फिर उन्हें धीरे-धीरे ब्लैकमेल करता है। सेलवम को तब बड़ा झटका लगता है जब उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी भी बाल्की का शिकार है।
कास्ट:
Maari
Balakrishnan (Balki)
Selvam
Agalya Selvam
निर्माता:
निर्देशक